छात्र जीवन में असफलता के कारण

छात्र जीवन में असफलता के कारण प्रिय छात्र , जैसा कि हम सभी जानते हैं। छात्र जीवन वह स्वर्णिम काल है जिसमें उमंगों तथा आकांक्षाओं का ऐसा मेल है जिसमें कुछ न कुछ पाने की आकांक्षा सभी को रहती है। इस समय विभिन्न प्रकार की नई कल्पनाएँ अंकुरित होती है। इस समय सभी; वह चाहे परिवार हो अथवा समाज हो सभी का ध्यान छात्र की ओर केंद्रित रहता है। कुछ जानने तथा कुछ बनने का सार्थक ...